अकलैंड
भारतीय क्रिकेट टीम के बिज़ी शेड्यूल को लेकर विराट कोहली ने तंज कसा है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के एक हफ्ते के अंदर न्यूजीलैंड खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं। जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा।
भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल न्यूजीलैंड से खेलेगा। इससे पांच दिन पहले ही भारत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खत्म हुई है। कोहली ने कहा,‘‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा. कार्यक्रम इतना बिज़ी हो गया है। इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’’
कोहली ने आगे कहा,‘‘ मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’’ कोहली ने कहा,‘‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे मैच की थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी-20 खेले। पिछले तीन मैच टी-20 नहीं थे तो अब हमारे लिये यहां खेलना आसान होगा।’’
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है। उन्होंने कहा,‘‘ न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है. हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है। यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है।’’