भरत मिलाप की नाइट का सफल मंचन

0
1023

नरेश कुमार रिम्पी, बुढलाडा
पंजाब महावीर दल तथा रामलीला कमेटी बुढलाडा द्वारा आयोजित श्री रामलीला की छठी नाइट में भरत मिलाप का सफल मंचन किया गया। कलाकार घनश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया किआज की नाइट का शुभारंभ समाजसेवी काका भगत द्वारा किया गया। आज की नाइट में श्री रामचंद्र जी का रोल राजू वर्मा लक्ष्मण जी का रोल हनी गौर माता सीता जी का रोल सुरेंद्र कुमार तथा भरत का रोल अवतार आरजू ने बखूबी निभाया। इस मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री टिंकू बिहारी , सतपाल गर्ग, सीनियर डायरेक्टर श्रीपाल बिहारी, स्टोरकीपर इंदर सैन, रमन गर्ग, मुरली मनोहर,अमन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here