भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

0
1386

द अपील न्यूज ब्यूरो|ब्राजील में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में गुरुवार देर रात भारत के अभिषेक वर्मा ने मैन्स 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। सौरभ चौधरी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। तुर्की के इस्माइल केलेस को रजत पदक मिला। दूसरी ओर संजीव राजपूत ने मैन्स 50 मीटर राइफल (3 पोजिशन) में रजत पदक जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। संजीव ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के आठवें शूटर हैं। इससे पहले अंजुम मौद्गिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, दिव्यांश सिंह, राही सरनोबत और मनु भाकर ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।
भारत अंक तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ पहले स्थान पर है। टूर्नामेंट के पहले दिन वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की युवा शूटर एलवेनिल वालारिवान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
अभिषेक ने 244.2 और सौरभ ने 221.9 अंक हासिल किए
मैन्स 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अभिषेक ने 244.2 अंक हासिल किए। वहीं, सौरभ को 221.9 अंक मिले। इस्माइल को 234.1 अंक हासिल हुए। अभिषेक और सौरभ ने क्वालिफाइंग इवेंट में ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया था। क्वालिफिकेश राउंड में सौरभ 584 अंक के साथ चौथे और अभिषेक 582 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। गौरव राणा 571 अंक के साथ 44वें स्थान पर रहे।
संजीव क्रोएशिया के पीटर गोर्सा से 2.2 अंक पीछे रहे
30 साल के संजीव ने मैन्स 50 मीटर राइफल (3 पोजिशन) में 462.0 अंक हासिल किए। वे पहले स्थान पर रहे क्रोएशिया के पीटर गोर्सा से 2.2 अंक पीछे रहे। गोर्सा ने 462.2 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने इस जीत के साथ ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया। चीन के झांग चान्गहोन्ग को कांस्य पदक मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here