भूषण सिंगला ने गीता पाठ करके मनाया अपना जन्मदिन

0
1143

बठिंडा
भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ में कार्यरत बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भूषण सिंगला ने आज अपना 58 वां जन्मदिन किसी होटल में पार्टी करके मनाने की बजाय अग्रवाल कॉलोनी बठिंडा स्थित अपने निवास पर श्री गीता पाठ व श्री
कृष्ण संकीर्तन करवाकर मनाया। भूषण सिंगला द्वारा सनातनी परम्परा के अनुसार दीप जलाकर अपने परिवार के लिए प्रभु से सुख, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की गई। जीओ गीता व श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति परिवार बठिंडा द्वारा किये गए इस श्री गीता पाठ व श्री कृष्ण संकीर्तन में एम आर जिंदल, सत पाल मितल, मुकेश माहेश्वरी, जी सी गोयल, दर्शन गर्ग, सुरिंदर कुमार, के सी गोयल, अरुण गोयल, भगवान दास, जसपाल वर्मा, तरसेम बंसल,सुमीत सिंगला, प्रोफेसर डा: श्वेता सिंगला ने सपरिवार हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों ने भूषण सिंगला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी व उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए प्रभु श्री कृष्ण जी महाराज से प्रार्थना की व अपना जन्मदिन धार्मिक व सनातनी ढंग से मनाने पर सिंगला परिवार की सराहना की। इस मोके पर गीता मनीषी पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा आज की कार्तिक मास शुक्ल पक्ष पंचमी, जिसे सौभाग्य पंचमी व लाभ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है, के मोके पर दिए गए सन्देश को भी सत पाल मितल द्वारा मोबाइल के माध्यम से सुनाया गया। स्वामी जी ने अपने सन्देश में कहा की जब हम कुछ देर के सत्संग अथवा गीता पाठ के दौरान अपनी सभी चिंताओं व जीवन की परेशानियों को एक दम भूल जाते है तो पूर्णतया शांतिमय व आनंदमयी जीवन जीने के लिए हमे जीवन को निरंतर नाम कीर्तन में लगाना होगा। अंत में सिंगला परिवार दवारा सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here