बठिंडा, धीरज गर्ग
मकर सक्रांति के पवित्र दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी बठिंडा की ओर से समाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग के अधीन चलाए जा रहे चिल्ड्रन होम के बच्चों ओर ट्रस्ट मंदिर श्री रामचंद्र जी के अंतगर्त चलाए जा रहे वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को कंबल भेंट किए गए। इलाके में पड रही कडाके की सर्दी के चलते पंजाब रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बठिंडा रेडक्रॉस शाखा को भेजे गए गर्म कंबल आज जरूरतमंदों को बांटे गए। रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारी सचिव दर्शन कुमार बांसल व सेंट जॉन केंद्र के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने यह सामान स्थानिए वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों व चिल्ड्रन होम के बच्चों को बांटा। सचिव रेडक्रॉस सोसायटी दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से माननीए डिप्टी कमिशनर व प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी की रहनुमाई में जिले के गरीबों व जरूरतमंदों को ओर भी राहत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होने बताया कि इसके इलावा कोविड की रोकथाम के लिए भी सोसायटी की तरफ से फेस मास्क, साबुन, हैंड सैनीटाईजर व जागरूकता लिटरेचर भी समय समय पर बांटा जा रहा है।