बठिंडा कपिल,गोनियाना रोड स्थित गुरु नानक देव थर्मल प्लांट के लेक नंबर-3 में एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन महिला झील के पास झाडिय़ों में फंस गई। घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवी संस्था युवा वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई। समाज के कार्यकर्ताओं ने लोगों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए. महिला बठिंडा के लाल क्वार्टर की रहने वाली थी जो अपने पति से झगड़े के बाद आई थी। संगठन ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को भी दी।