माईसरखाना
हर वर्ष छठे नवरात्र को माता माईसरखाना मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर माता के दर्शन करते हैं। मालवा प्रांतीय ब्राह्मण सभा और संस्कृत महाविद्यालय पंजाब के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री के पॉलीटिकल एडवाईजर अमरिंदर सिंह राजा वाडि़ंग (कांग्रेस), विपक्ष नेता विधान सभा हरपाल चीमा (आम आदमी पार्टी) और हाऊसफैड पंजाब एवं पंजाब स्टेट सैंट्रल कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर खन्मुख भारती (वरिष्ठ नेता शिरोमणि अकाली दल) ने मेले में पहुंचकर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अमरिंदर सिंह राजा वाडि़ंग (कांग्रेस) ने माईसरखाना की पंचायत व मेला प्रबंधक समिति से बातचीत करते हुए कहा कि धर्म की यह जगह ऐसी जगह देवभूमि ही है, जो प्राचीन समय से आस्था का केंद्र है। यहां स्थापित शिक्षा संस्था में आधुनिक शिक्षा पाठ्यक्रम लाने और यहां स्थापित प्रांतीय खेल अकादमी में खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
नेता विपक्ष हरपाल चीमा
विपक्ष नेता विधान सभा पंजाब हरपाल चीमा (आम आदमी पार्टी) ने कहा कि माईसरखाना में स्थापित विद्यालय में स्किल डिवैल्पमैंट पाठ्यक्रम लाने की जरूरत है। हाऊसफैड पंजाब और पंजाब स्टेट सैंट्रल कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर खन्मुख भारती (सीनियर नेता शिरोमणि अकाली दल) ने कहा कि यहां विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने एक करोड़ रुपए दिए थे, मौजूदा मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी चाहिए कि वह ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए रोजगार के साधन मुहैया करवाएं।
मालवा प्रांतीय ब्राह्मण सभा के मुख्य सरप्रस्त करन अवतार कपिल (एडवोकेट), चीफ इलेक्ट्रोल आफिसर रणधीर कौशल (एडवोकेट), प्रधान-लाभ राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, महासचिव बीरबल दास शर्मा, कोषाध्यक्ष भुपिंदर शर्मा ने माईसरखाना मेले के इतिहास जानकारी दी। इस मौके सभा के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, सचिव पवन शर्मा, सचिव चुनाव समिति मुनीश शर्मा, जसविंदर काला बाहमणवाल, नसीब चंद चांगली, कुनाल रिषि, भिंदर शर्मा सरपंच, सभा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट गौरव शर्मा, मैनेजर रघुबीर शर्मा, पीआरओ आकाश शर्मा (एडवोकेट) और सलाहकार अखिलेश बांसल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here