माउंट लिट्रा जी स्कूल बठिंडा द्वारा उठाया गया एक अनोखा एवं प्रशंसनीय कदम

0
175

बठिंडा, कपिल शर्मा

माउंट लिट्रा जी स्कूल ने पढ़ाई की शुरुआत करने वाले नर्सरी के बच्चों के लिए एक नई लर्निंग किट लांच की जो डेढ वर्ष की उम्र से लेकर 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए है। यह एक अनोखा साधन है जिसमें बच्चों के सीखने के लिए एक किट, ऐप और अनेकों गेम्स भी शामिल है, जो विशेष तौर पर बच्चों के बोधात्मक एवं तार्किक विकास के लिए तैयार की गई हैं। करोना काल के दौरान अब अगर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ ही हों, तब भी इन साधनों के द्वारा बच्चे घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ।माउंट लिट्रा जी स्कूल बठिंडा में आज इस नए साधन के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया और इसे समझने और समझाने के लिए यह किट अभिभावकों में बांटी गई इस अनोखे कदम द्वारा माउंट लिट्रा जी स्कूल ने यह साबित कर दिया कि यह स्कूल अपने विद्यार्थियों के भविष्य के लिए और शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए नई योजनाओं की खोज हमेशा ही करता रहा है इस ट्रेनिंग सेशन में अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और उन्होंने स्कूल द्वारा अपनाई गई इस नई तकनीक की खूब प्रशंसा की। इसलिए यह वाक्य पूरी तरह सार्थक सिद्ध होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here