बठिंडा : पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 6 किलो पोस्ता, 18400 रुपये नशीला पैसा और 90 नशीली गोलियां बरामद की हैं. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार थाना थर्मल की पुलिस ने स्कूटी सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर अफीम व नशीला पैसा बरामद किया है. सहायक थानाध्यक्ष करमजीत सिंह के अनुसार स्थानीय गोनियाना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में नाकाबंदी के दौरान संदेह के आधार पर स्कूटर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गयी तो पांच किलो पोस्त और 18400 रुपये नशीला पैसा बरामद किया गया. उनसे। यह कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद साहिल निवासी कैप्टन कॉलोनी व राम भगन निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. इसी तरह तलवंडी साबो थाने के सहायक पुलिस अधिकारी लछमन सिंह के अनुसार आत्मा सिंह निवासी जग राम तीर्थ को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम बरामद किया गया है. बलियांवाली थाने के उपनिरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया है कि भूंदर निवासी मंगा सिंह को गिरफ्तार कर 90 नशीली गोलियां बरामद की गई