माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सूर्य कांत ने साझे तौर पर ए.डी.आर.सैंटर और कोर्ट कंपलैक्स लुधियाना की नयी बिल्डिंग का किया उद्घाटन

0
781

लुधियाना,द अपील न्यूज ब्यूरो
आज ए.डी.आर.सैंटर लुधियाना और जि़ला कचहरी कंपलैक्स लुधियाना की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन माननीय जस्टिस हेमंत गुप्ता, जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और माननीय जस्टिस सूर्य कांत, जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। इस मौके पर माननीय जस्टिस राजीव शर्मा, जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, माननीय जस्टिस राकेश कुमार जैन, प्रशासनिक जज सैशंज़ डिवीजऩ लुधियाना-कम-कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, माननीय जस्टिस राजन गुप्ता, जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, माननीय जस्टिस ललित बत्रा जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, माननीय जस्टिस एच.एस मदान, जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, श्री गुरबीर सिंह माननीय जि़ला और
सैशन जज लुधियाना, मैडम रुपिन्दरजीत चाहल, माननीय मैंबर सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पंजाब द्वारा विशेष तौर पर शिरकत की गई। इस मौके पर जि़ला लुधियाना के समूह अतिरिक्त जि़ला और सैशन जज सहिबान सिविल जज
(सीनियर /जूनियर डिवीजऩ) साहिबान, बार एसोसिएशन लुधियाना के मैंबर साहिबान, प्रशासनिक अधिकारी साहिबान, पुलिस अधिकारी साहिबान द्वारा विशेष तौर पर भाग लिया गया।
इस मौके पर श्री गुरबीर सिंह माननीय जि़ला और सैशन जज-कम-चेयरमैन जि़ला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी लुधियाना द्वारा बताया गया कि जि़ला कचहरियाँ और ए.डी.आर. सैंटर की नयी बनी इस इमारत में कुल 13 न्यायिक अदालतें बनाई गई
हैं जिसमें अत्याधुनिक सहूलतें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस इमारत में एक कान्फ्ऱेंस हॉल, एक प्रशिक्षण कक्ष और रिकॉर्ड रूम भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस नयी बनी इमारत का कुल कवर्ड एरिया 1,54,611 स्क्वेयर फुट है। जिसमें कोर्टों और रैंपों का 1,31,775 स्क्वेयर फुट एरिया, बाग़बानी के लिए 11,583 स्क्वेयर फुट एरिया और आम जनता की एंटरी के लिए खुला एरिया 11,253 स्क्वेयर फुट एरिया शामिल है। इस कुल कवर्ड
एरीए में से 81,523 स्क्वेयर फुट एरीए में ए.डी.आर. सैंटर बनाया गया है।
इस इमारत के निर्माण पर 26.87 करोड़ रुपए की लागत आई है। जिसमें से 23.57 करोड़ का खर्चा इमारत के निर्माण पर और 3.30 करोड़ रुपए फर्नीचर पर ख़र्च हुआ है। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किया गया। इस मौके पर दूसरों के अलावा सी.जे.ऐम.-कम-सचिव कानूनी सेवाएं अथॉरिटी लुधियाना श्री अशीष अब्रोल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री इकबाल सिंह संधू, एस.डी.एम. (पूर्वी) श्री अमरजीत सिंह बैंस उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here