अनिल कुमार,बठिंडा
पंजाब के सेहत व परिवार भलाई मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू की तरफ से पंजाब में 22 आईईसी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसके तहत एक वैन जिला बठिंडा में पहुंची है। यह जागरूकता वैन बठिंडा शहरी, ग्रामीण और उच्च जोखिम वाले इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस व अन्य बीमारियों बाबत जागरूक करेगी। मैडीकल टीम की तरफ से कोविड-19 के टैस्ट भी किये जाएंगे। यह वैन प्रिंट ऑडीयो व्यूल से लैस है। यह जागरूकता वैन एक माह के अंतराल में जिला बठिंडा में आम जनता को जागरूक करेगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह संधू ने आईईसी जागरूकता वैन को हरी झंडी देने के बाद सांझी की। इस मौके सिविल सर्जन ने बताया कि इस बाबत पूरा माइक्रोप्लान तैयार करने के बाद सेहत कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दीं गई हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के एमसी, गांवों के सरपंच-पंच, क्लॅबों के प्रधान और अन्य समाज सेवीं संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम दौरान सेहत विभाग की टीमों को पूर्ण सहयोग दिया जाए। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस जागरूकता वैन का अधिक से अधिक लाभ लिया जाए। डॉ. संधू ने कहा कि कोरोना वायरस प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन के न आने तक आम जनता घरों से बाहर जाते समय मास्क लगाएं, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखेें और हाथ धोने के नियमों की पालना करें। इस दौरान डीएमसी डॉ. रमनदीप सिंगला, जिला डैंटल हैल्थ अफसर डॉ. नरेश सिंगला, एसएमओ डॉ. मनिंदरपाल सिंह, डॉ. नवदीप कौर, डिप्टी मास मीडिया अफसर कुलवंत सिंह, केवल कृष्ण शर्मा, जिला बीसीसी नरिंदर कुमार, माइक्रो बायोलॉजिस्ट ममता दूपर आदि उपस्थित थे।