मेयर के पुराने घर के बाहर धंसी सड़क, हादसे का शिकार हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी

0
1010

द अपील न्यूज ब्यूरो, लुधियाना
वार्ड नं.-83 के अधीन आते इलाके दीप नगर में स्थित मेयर के पुराने घर के आगे सड़क धंसने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी गुजरने के दौरान गड्ढा बन गया, जो धीरे-धीरे गहरा होता चला गया। हालांकि गाड़ी में बैठे परिवार के मैंबरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और गाड़ी को भी कोई खास नुक्सान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मेयर बलकार संधू व पूर्व कौंसलर राजू थापर भी वहां पहुंच गए और नगर निगम मुलाजिमों को बुलाकर बचाव कार्य शुरू करवाए। इसके तहत नगर निगम की टीम ने रास्ता बंद करके पहले गाड़ी को गड्ढे में से बाहर निकाला और फिर गड्ढा भरने के लिए मिट्टी डालनी शुरू की। जबकि पानी-सीवरेज की टूटी लाइनों को रिपेयर करके सड़क को दोबारा चालू होने में एकाध दिन का समय लग सकता है।फिर सामने आई अंडरग्राऊंड केबल डालने वालों की लापरवाही:सड़क धंसने के मामले में एक बार फिर अंडरग्राऊंड केबल डालने वालों की लापरवाही सामने आई है, जिनके द्वारा मशीन से केबल डालने के दौरान पानी-सीवरेज की लाइनों को नुक्सान पहुंचाया गया। इनमें लीकेज होने के बाद पानी के रिसाव की वजह से मिट्टी खिसक गई और भारी वाहनों की आवाजाही के चलते गड्ढा बन गया। लाइव वीडियो बनाने वाले भाजपा वर्कर के साथ हुई कांग्रेसियों की झड़प: सड़क धंसने की घटना के दौरान उस समय तनावपूर्ण माहौल कायम हो गया, जब लाइव वीडियो बनाने वाले भाजपा वर्कर के साथ कांग्रेसियों की झड़प हो गई। इस बारे में राजू थापर का कहना है कि उक्त युवक द्वारा इस घटना को सियासी रूप देने की कोशिश की गई, जिसके तहत अचानक हुए हादसे को मुद्दा बनाकर कौंसलर के विकास संबंधी दावों को लेकर फेसबुक पर दुष्प्रचार किया जा रहा था। इस बारे में एतराज जताने पर उक्त युवक उनके समर्थकों के साथ उलझ गया और जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनकी शर्ट फाड़ दी। जबकि युवक ने पूर्व कौंसलर व उनके बेटों पर समर्थकों के साथ हमला करने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here