मैडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की मीटिंग हुई

0
1032

नरेश कुमार रिंपी, बरेटा । मैडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की मीटिंग ब्लाक प्रधान ज्ञान चंद आजाद के नेतृत्व में हुई, जिस में प्रैकटीशनरों को आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके बोलते ब्लाक प्रधान ने कहा कि वह सरकार द्वारा नशों खिलाफ छेड़ी मुहिम की प्रशंसा करते हैं, परन्तु यदि इसमें साफ काम कर रहे प्रैक्टिशनरों को तंग परेशान किया गया, तो वह संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके किसान नेता मनजीत सिंह धनेर की उम्र कैद बहाल रखने की निंदा की गई। इस मौके जिला चेयरमैन तारा चंद द्वारा प्रैकटीशनरों को जिला स्तरीय सरगर्मियों बारे रौशनी डाली गई। इस दौरान ब्लाक चेयरमैन राम लाल खुडाल, सतीश कुमार बरेटा, निर्मल सिंह बहादरपुर,अवतार सिंह कत्तरवाला, गुलाब सिंह काहनगढ़, कुलवंत सिंह बखशीवाला, जोरा सिंह कुलरियांं, हरबंस सिंह दयालपुरा, तरसेम सिंह धरमपुरा आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here