मोबाइल और एक्टिवा के साथ झपट मार गिरोह का युवक काबू

0
1097

लुधियाना
पुलिस कमिश्नर की ओर से समाज विरोधी लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने मोबाइल झपट मार और दोपहिया वाहन चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए डाबा कट नजदीक शेरपुर चौक पर नाकाबंदी दौरान एक युवक को काबू किया है एक्टिवा सवार इस युवक से युवक से 59 मोबाइल फोन एक और एक एक्टिवा बरामद किया गया। उक्त युवक ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विकास शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा मकान नंबर 7580 गली नंबर 3 मोहल्ला न्यू अमन नगर, डाबा लुधियाना बताया है और मौजूदा पता मोहल्ला अमलोह खन्ना चौक फतेहगढ़ साहिब पंडित सुनील कुमार का वेहड़ा बताया है। प्रेस वार्ता दौरान पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि ये युवक आटो रिक्शा में बैठी सवारियों और भीड़ में लोगों की जेबें तराशता था और उन्हें अपनी चोरी व झपट का शिकार बनाता था। उक्त युवक से सफेद रंग का एक्टिवा नंबर पीबी 10 सीबी 0985 बरामद किया है और 59 मोबाइल जो सैमसंग, पैनासोनिक, ओपो सहित कईं अन्य कंपनियों के हैं, बरामद हुए हैं। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त युवक का अदालत से रिमांड लेकर बाकी पूछताछ पूरी की जाएगी। इस अवसर पुलिक कमिशनर के साथ एडीसीपी संदीप वडेरा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here