मज़दूर दिवस लंगर सेवा जारी

0
653

बठिंडा,कपिल 

शहीद जर्नैल सिंह मेमोरियल वैलफेयर सोसायटी (रजि.) बठिंडा की तरफ से करफ्यू दोरान से लंगर सेवा जारी है। सोसायटी प्रधान अवतार सिंह शोर ने बताया करोना वायरस कारन लग्गे कर्फ़्यू दौरान से सब से अधिक परेशानी रोज़मर्रा की दिहाड़े करन वाले मज़दूरों को हुई है।

आरथिक तंगी कारण अपना घर छोड़ कर यह दूसरे राज्यों में दिहाड़े करते हैं और कुछ पैसा बचाके आपणे घरें में भेजते हैं। परन्तु अब कर्फ़्यू कारण इन की हालत ओर ख़राब हो गई है। सहर विच्च सुसायटी की तरफ से इतना की हर मदद के लिए कोशिसें की जा रही हैं। कर्फ़्यू दौरान से सुसायटीं वल्लों इतना के लिए दोपहर और शरणार्थी का खाना पहुँचाया जा रहा है। इस सेवा में सोसायटी टीम दे
मैबर रवि बांसल, सुभास गर्ग, संजय, शीतल सेठी, पंकज कुमार, करन अरोड़ा, गुरमुक्ख सिंह, गुरमीत सिंघ, इकबाल सिंह, राजेस दुग्गल, कमलदीप, नितिन गोयल, रामजी सबलानियें, मनजीत सिंह,सचिन, महेन्दरपाल सिंह, परमजीत सिंह आदि की तरफ से विशेस योगदान दिया जा रहा है।यहाँ यह भी बताने योग्य है कि श्री ब्रिज लाल प्रभाकर जी द्वारा लोगों को करोना महावारी बारे जागरूक कीता जा रहा है। आज सोसायटी की तरफ से प्रभाकर जी को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here