अनिल कुमार, बठिंडा
वातावरण को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से यूनाईटिड वैलफेयर सोसायटी द्वारा नगर निगम बठिंडा के सहयोग से स्थानीय पटेल नगर में चलाए गए स्वच्छता अभियान तहत साफ सफाई की गई। पटेल नगर निवासी जगजीत गिलपत्ती,राम कृष्ण,राजकुमार, जसवंत सिंह,जीडी गोयल,सुखदेव सहगल व दीपा के सहयोग से खाली प्लांटों में पड़े कूड़े कर्कट को वालंटिर्यरों द्वारा साफ किया गया। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा इलाके के साफ सफाई भी की गई। नगर निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर सतीश ने इस मौके इलाका निवासियों व संस्था के वालंटिर्यरों का सफाई मुहिम में डाले योगदान के लिए धन्यवाद किया। रैडक्रास सोसायटी से पहुंचे फस्र्ट एंड ट्रेनर नरेश पठानिया व यूनाईटिड संस्था के विजय भट्ट ने सफाई कर्मचारियों को कोविड से बचाव सबंधी टिप्स दिए तथा उनको सही ढंग से मास्क पहनने व हैंड वाशिंग के तरीके भी सिखाएं। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए हमारा इर्द-गिर्द साफ रखना बहुत जरूरी है। सभी को साफ सफाई के नियमों की पालना करनी चाहिए। यूनाईटिड संस्था के समर्पिंत रक्तदानियों व वालंटिर्यर जगजीत गिलपत्ती ने निगम कर्मचारियों व वालंटिर्यरों का धन्यवाद भी किया।