विकलांग लोगों के अधिकारों के लिए जागरूकता कैंप लगाया

0
1001

नरेश कुमार रिम्पी, बोहा
माता गुजरी भलाई केंद्र बुढलाडा द्वारा सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के सहयोग के साथ विकलाग लोगों के अधिकार के लिए एक जागरूकता कैंप सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में मास्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। इस कैंप की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल निर्मल, गुरदीप गामीवाला, पत्रकार और रंगकर्मी संतोष सागर और मास्टर बलवीर ने की। कैंप की शुरुआत स्कूल अध्यापक दिलबाग सिंह के स्वागती शब्दों के साथ हुई। कैंप के मु य वक्ते लेखक निरंजन बोहा ने कहा कि विकलांग लोगों की मदद करना हमारा अहम मानवीय फर्ज है। उन्होंने कहा कि हमें सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। वहां बिना प्रशिक्षण लिए कृषि की मशीनरी का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस समय स्कूल के दो जरूरतमंद विद्यार्थियों को कापियों के सैट भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here