विधानसभा शहरी सीट से उम्मीदवार सरूपचंद सिंगला के बेटे दीनव सिंगला समेत 7 ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज

0
210

बठिंडा, कपिल शर्मा

कांग्रेस पार्टी का पोस्टर लगाने वाले एक युवक की पूर्व शिअद विधायक और विधानसभा शहरी सीट से उम्मीदवार सरूपचंद सिंगला के बेटे दीनव सिंगला व उनके साथियों से पिटाई कर दी। घायल युवक को उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां थाना कैंट पुलिस ने घायल युवक के बयानों के आधार पर दीनव सिंगला समेत 7 के खिलाफ मारपीट व धमकियां देने के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना 28 जनवरी रात की परिंदा रोड की बताई जाती है। उक्त घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दीनव सिंगला व उनके साथी एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here