गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
श्री श्याम परिवार संघ हैड ऑफिस बठिड़ा की ओर से गिद्दड़बाहा ब्रांच के सहयोग से तीस जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है। संघ के गिद्दड़बाहा इकाई के सदस्य कुंज बिहारी बांसल ने बताया कि उनकी ओर से गांव विर्क कलां जाकर अपनी टीम के साथ जरूरतमंद तीस परिवारों को राशन मुहईया करवाया गया है। इस मौके पर मुकेश गोयल,पुनीत कटारिया,गुरमीत सिंह,सुनील कुमार आदि मौजुद रहे।