संगरूर में हक की मांग कर रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज की निंदा

0
144

भुच्चो मंडी : ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा (पंजाब) के राज्य नेताओं जगरूप सिंह, जगसीर सिंह भंगू, बादल सिंह भुल्लर, बलजिंदर सिंह मान ने संगरूर में अधिकारों की मांग कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि उनके बीच काफी अंतर है. आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कथनी और करनी, जो खुद को जनहितैषी कहते हैं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसी भी तबके को तालाबों पर चढ़ने, धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और संघर्षरत लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. , पगड़ी और चुन्नी नहीं पहना जाएगा और कोई लाठीचार्ज नहीं होगा और सरकार गांवों की प्रभारी होगी। से चलेगा और बैठकों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन आज जब भी किसी वर्ग द्वारा अपनी मांगों को लेकर किसी भी तरह का संघर्ष किया जाता है, तो उन्हें पिछली सरकारों की तरह वाटर कैनन और अंधाधुंध लाठीचार्ज का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ कुछ नहीं बदला है, अगर कुछ बदला है तो धरने की जगह, विधायकों के चेहरे और पगड़ी का रंग बदल गया है. नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की कि संघों को पुलिस बल से कुचलने के बजाय सभी वर्गों की मांगें मान ली जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here