सनौर में पुलिस पार्टी पर हमला करना बहुत ही मन्दभागा -बलकरन बल्ली, बबीता अग्रवाल

0
471

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

पटियाला के सनौर में कोरोना को रोकनो के लिए लगाए कर्फ़्यू की पालना के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से लगाए नाके दौरान कुछ निहंग सिंहों की तरफ से ड्यूटी के रही पुलिस पार्टी पर हमला करना बहुत ही मन्दभागा है। गुंडागर्दी का नंगा नाच करन वाले ऐसे दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए।इस घटना की निंदा करते एडवोकेट बलकरन सिंह बल्ली और अग्रवाल महिला मंडल बरेटा की प्रधान बबीता अग्रवाल ने कहा कि इस समय दुनिया बड़ी महामारी के साथ जूझ रही है और लोग करोनों की दहशत के चलते अंदर घुसे हुए हैं और करोना कारण हुई मौतें वाले व्यक्तियों की लाशें को उनके घर के लेने से इन्कारी हैं तो उस समय जो मुलाज़ीम अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर पंजाब को करोना से बचाने के लिए ड्यूटी दे रहे हैं, उन पर हमले करना बहुत ही मन्दभागा है।अहजे लोगों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here