सुखविद्र कौर वार्ड नंबर एक से महिला अकाली दल की प्रधान नियुक्त 

0
176
श्री मुक्तसर साहिब, शक्ति जिंदल
शिरोमणी अकाली दल व बसपा प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शिअद की ओर से किए गए विकास कार्य से लोग काफी खुश है। इन शब्दो का प्रगटावा शिरोमणी अकाली दल बसपा के सांझे उम्मीदवार कवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की धर्मपत्नी की ओर से जिला श्री मुक्तसर साहिब के वार्ड नंबर 1 व 16 में चुनाव प्रचार दौरान किया गया। वही इस मौके पर कवलजीत कौर की अगुवाई में कई कांग्रेसी परिवार पार्टी को अलविदा कहते हुए शिअद में शामिल हुए। इस अवसर पर शामिल परिवार संदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह,छिद्ररपाल,सुखविद्र कौर,सुरजीत सिंह आदि को सिरोपा पहनाते हुए उनके मान सम्मान को बरकरार रखने का भरोसा भी दिलाया गया। वही सुखविद्र कौर को वार्ड नंबर एक से महिला अकाली दल की प्रधान भी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बिंद्रर गोनियाना,बीबी कुलवंत कौर,रमेश भाटिया,रूपिद्र कौर,रानी बरकंदी,हरबीर सिंह गिल आदि भी मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here