भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल गठबंधन के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार राज नंबरदार के हक में समाज सेविका तथा भाजपा नेत्री वीनू गोयल द्वारा अपने समर्थकों सहित डोर टू डोर प्रचार किया गया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से राज नंबरदार के हक में कमल के फूल पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब को नया पंजाब बनाने के लिए डबल इंजन वाली सरकार जरूरी है, जो भाजपा गठबंधन की अगुवाई में बनने जा रही है तथा उसमें राज नंबरदार की जीत भी अहम भूमिका निभाएगी। वीनू गोयल ने कहा कि डर तथा भ्रष्टाचार मुक्त और रोजगार युक्त सरकार बनाने के लिए आम जनता द्वारा भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियों के हक में मतदान किया जाए, ताकि पंजाब के लोगों को शिक्षा, सेहत और रोजगार मुहैया करवाया जा सके। इस दौरान उनके साथ मंडल प्रधान राकेश मेहता, बबीता गुप्ता, दिनेश सिंगला के अलावा समस्त भाजपा नेता और वर्करों के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे। वीनू गोयल ने कहा कि अब तक जितनी भी पार्टियों द्वारा सरकार बनाई गई, उन्होंने पंजाब को लूटने का ही काम किया, परंतु इस बार पंजाब की जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को अवसर प्रदान किया जाएगा और भाजपा तथा सहयोगी पार्टियों की सरकार बनने के बाद नया पंजाब बनाया जाएगा।
बठिंडा, कपिल शर्मा