हिमाचल / किन्नौर के जंगलों में भड़की आग; चिल्ला में सेब के 6 बगीचे जले, चौरा में भी पेड़-पौधों को नुकसान

0
1065

किन्नौर ( धीरज गर्ग )

किन्नौर के जंगलों में आग भड़क उठी है। एक हफ्ते पहले लगी आग अब चोरा, तरंडा, रूपी, छोटा-बड़ा कंबा, रोकचरंग-काचरंग के जंगलों तक फैल चुकी है। आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान होने की खबर है। वन विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया है। स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है।

चौरा जंगल में पांच हेक्टेयर जमीन पर लगाए गए 1 लाख 65 हजार रुपए के पौधे जल गए हैं। बड़ा कंबा में तीन हेक्टेयर जमीन पर आग लगने से करीब 50 हजार रुपए के पौधों काे नुकसान पहुंचा है। इसी तरह देहा की देवठी पंचायत के चिल्ला गांव में सेब के 6 बगीचे तबाह हो गए। यहां करीब 500 सेब के पौधे जल गए हैं। हालांकि, यहां स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है।

  • एक हफ्ते पहले लगी आग चोरा, तरंडा, रूपी, छोटा-बड़ा कंबा के जंगलों तक फैल चुकी है
  • वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, स्थानीय लोग भी कर रहे मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here