अकाली दल-बसपा गठबंधन सरकार बनते ही लिया जाएगा धक्केशाहियों तथा गलत कार्यों का हिसाब: बबली ढिल्लों

0
265
बठिंडा, धीरज गर्ग
मनप्रीत बादल की शह पर बठिंडा में हर गलत कार्य को अंजाम जोजो की अगुवाई में माफिया टीम द्वारा किया गया, जिनका हिसाब शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की अगुवाई में बनने जा रही सरकार द्वारा लिया जाएगा। उपरोक्त बातें नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते हुए अकाली दल-बसपा गठबंधन के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने कही। इस दौरान उनके साथ निर्मल संधू इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह, चमकौर मान, यादविंदर यादी, बलविंदर सिंह बिंदर, हरविंदर गंजू, गुरसेवक मान, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, राजविंदर सिंह, अमरजीत विरदी, लाभ सिंह ठेकेदार, साधू सिंह, अमरिंदर सिंह, सीरा सिद्धू, हरपाल ढिल्लों, बलविंदर बल्ली, जगदीप गहरी तथा अन्य अकाली नेता उपस्थित थे। इस दौरान सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनप्रीत बादल ने बठिंडा निवासियों को अब्दाली के राज का एहसास करवा दिया और अब अब्दाली के राज को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल ने 2017 में बठिंडा निवासियों से अलग मेनिफेस्टो तैयार करते हुए कई तरह के रंगीन वादे किए थे, परंतु उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया और यही कारण है कि अब बठिंडा निवासी अब्दाली मनप्रीत बादल को बठिंडा से विधानसभा चुनाव में करारी हार देकर भगाएंगे। इस दौरान निर्मल संधू, बबली ढिल्लों तथा अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि मनप्रीत बादल की शह पर बठिंडा में हुए प्रत्येक गलत कार्य और धक्केशाहियों का हिसाब अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज मनप्रीत बादल किस मुंह से वोटों की मांग कर रहे हैं, जबकि मनप्रीत बादल द्वारा जुए के अड्डे, कैसीनो, मसाज पार्लर जैसे गलत धंधे शुरू करवा कर बठिंडा को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उन्होंने कहा कि जोजो तथा मनप्रीत बादल ने अपनी टीम द्वारा कब्जे करवाए गए, आम जनता से धक्केशाहियां की गई, अपने नजदीकियों को मोटे गफ्फे दिलाए गए और सरकार में हिस्सेदार सरकारी कर्मचारियों का हकों पर डाके मारे गए। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल ने हक मांग रहे मुलाजिमों को पीटने का कार्य किया, बठिंडा की जनता को जमकर लूटा व अपनी आमदनी दोगुनी करते हुए बठिंडा निवासियों को खजाना खाली का रोना रोकर ठेंगा ही दिखाया। सरूप सिंगला ने कहा कि बठिंडा निवासी अब इनके झांसे में नहीं आएंगे और मनप्रीत बादल को करारी हार के तौर पर जवाब देंगे। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह विकास कार्यों के नाम पर वोटों की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने कभी भी झूठे वादे आम जनता से नहीं किए और जो वादे किए, उनको पूरा भी करवाया। उन्होंने कहा कि बठिंडा से उनकी जीत का पंजाब में बनने वाली अकाली-बसपा सरकार में अहम रोल होगा और उनके द्वारा जीत के बाद पंजाब से नशों का खात्मा करते हुए शिक्षा, सेहत में सुधार किया जाएगा तथा घर-घर रोजगार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here