अकाली बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला को नौजवानों ने “खून” से तोला

0
169

बरनाला बाइपास पर पिल्लरों वाला बनेगा पुल, लोगों द्वारा किए गए अहसान का सदा रहूंगा ऋणी, शहर निवासियों के लिए जान भी कर सकता हूं कुर्बान

बठिंडा, कपिल शर्मा

आज विधान सभा हलका बठिंडा शहरी क्षेत्र में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के हक में नौजवानों की बड़ी लहर खड़ी होती दिखाई दे रही है और बड़ी संख्या में इलाका निवासियों द्वारा पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को “खून” से तोला गया। इस मौके लगाए गए ब्लड कैंप दौरान सैंकड़ों नौजवानों ने खूनदान करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में अकाली बसपा गठबंधन के उम्मीदवार श्री सिंगला की जीत के लिए डटकर सहयोग देने का विश्वास दिलाया। यह प्रयास बरनाला बाइपास के इलाके के लोगों, नौजवानों, दुकानदारों, व्यापारियों और आम शहरियों द्वारा किया गया, क्योंकि बरनाला बाइपास पर पिल्लरों वाले पुल का निर्माण होना था, परंतु वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा निजी धक्केशाही के अंतर्गत मिट्टी वाला पुल बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसके खिलाफ पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा इलाका निवासियों के सहयोग से तीखा संघर्ष शुरू किया गया और लंबी लड़ाई लड़ने के बाद केंद्र सरकार द्वारा वित्तमंत्री की प्रपोजल को शुरू से रद्द करते हुए पिल्लरों वाले पुल के निर्माण को मंजूरी देने की बात कही गई, जिस कारण श्री सिंगला के इस प्रयास से खुश हुए इलाका निवासियों द्वारा सिंगला की डटकर मदद का ऐलान किया गया है। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सरूप चंद सिंगला ने खूनदान करने वाले खूनदानियों समेत इलाका निवासियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इलाका निवासियों द्वारा किए गए इस अहसान के लिए वह सदा ऋणी रहेंगे और शहर निवासियों के लिए वह जान भी कुर्बान कर सकते हैं। सिंगला ने कहा कि बठिंडा शहर उनका परिवार है, जिसकी तरक्की और खुशहाली के लिए लड़ाई लड़ना उनका मकसद है, जिसके लिए वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे और इसी सेवा करके ही शहर निवासियों की लहर उनके साथ जुड़ रही है। सिंगला ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उनकी लड़ाई तीन कांग्रेसियों के साथ है, जो पहले भी इकठ्ठा थे और अब भी अकाली दल को हराने के लिए इकठ्ठा हैं, परंतु लोग इनकी साजिशों से भली भांति अवगत हैं और अकाली बसपा गठबंधन के हक में वोटें डालेंगे। सिंगला ने कहा कि जीतने के बाद बठिंडा शहर को विकास के रास्ते पर चलाने के लिए प्रयास किये जाएंगे और हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके बड़ी संख्या में इलाका निवासी, शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here