चंडीगढ़ । पंजाब के 10 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। जबकि कुछ इलाकों में सुबह से बारिश लगी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला और शहीद भगत सिंह नगर में बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि अमृतसर व आसपास के इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले दो दिन रुक-रुक कर पंजाब में बारिश होगी। इस बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं उमस में कमी के साथ चिपचिपाहट वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है।

तरनतारन के गांव घडुंम में 100 फीट टूटे धुस्सी बांध को बांधने का काम सोमवार सुबह पूरा हो गया है। 19 के करीब गांवों में अभी भी पानी घुसा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में यह पानी का स्तर नीचे हो जाएगा। इसके बाद यहां के हालात सामान्य होने लगेंगे।

बाढ़ का पानी अभी भी गांवों में होने के कारण 19 के करीब गांवों में बिजली अपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। आलम यह है कि 19 के करीब गांवों के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। इन गांवों में सरहद के साथ सटे गांव मुठियांवाला और घडुंम के आसपास के गांव कोट बुड्ढा, कुत्तीवाला, सभरा, डुमनीवाला, गुल्लेवाला, भूरा हथर, गडियाके, जल्लोके, भाऊवाल, बंगला राय के, तलवंडी सोभा सिंह, महनेके जंड, जोध सिंह वाल और झुगियां कालू शामिल हैं।

बिजली ना होने के कारण इन इलाकों में पानी की मोटरें काम नहीं कर रही हैं। कुत्तीवाला के किसान रेशम सिंह ने कहा कि पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए हरिके के डेरे सुरसिंह से पानी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here