आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में पंद्रह लोगों के नाम हैं। पार्टी अब तक 88 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। शिरोमणि अकाली दल के बाद आम आदमी पार्टी दूसरी ऐसी पार्टी है जिसने 88 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। शिअद अब तक 91 उम्मीदवारों को टिकट दे चुका है।बीते कल ही मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और आज उनका नाम मोहाली से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में है। इसके अलावा बठिंडा नगरपालिका के प्रधान रहे जगरूप सिंह गिल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। गिल कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं, लेकिन नगर निगम के चुनाव में सातवीं बार जीतने के बावजूद पार्टी ने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के दबाव में उन्हें मेयर नहीं बनाया गया, जिसके चलते वह काफी नाराज थे। जगरूप गिल की नाराजगी को दूर करने की भी पार्टी ने कोई कोशिश नहीं की। लिहाजा उन्होंने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया।