बठिंडा (कपिल शर्मा)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए आम आदमी क्लीनिक आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मददगार साबित हो रहे हैं। पिछले साल 15 अगस्त 2022 को पहले चरण के तहत जिले में 8 और दूसरे चरण के तहत 16 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए थे। जिले में इन 24 क्लीनिकों से अब तक 2 लाख 7 हजार 278 जरूरतमंद मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के उद्देश्य के साथ-साथ आम लोगों को उनके घरों के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में चल रहे आम आदमी क्लीनिकों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जरूरतमंद लोगों का चेकअप किया जा रहा है साथ ही टेस्ट और मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं।

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा की गई इस ऐतिहासिक पहल से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में अधिक लाभ हुआ है और लोग अपने घरों के पास आम आदमी क्लीनिक से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कराकर पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में इलाज कराने वाले मरीजों का पूरा रिकार्ड रखा जाता है।

जिले में 24 आम आदमी क्लीनिक हैं, जिनमें खेता सिंह बस्ती, उधम सिंह नगर, कोटफत्ता, तलवंडी साबो, रामा मंडी, मौड़ खुर्द, अकालियां कलां, बीड़ बहमन, जनता नगर, बेअंत नगर, लाल सिंह बस्ती, परसराम नगर, गणेश बस्ती, मंडी फूल, माैड़ कलां, जोधपुर पाखर, विर्क कलां, बल्लुआना, चकअतर सिंह वाला, पक्का कलां, मंडी कलां, कराड़वाला, दयालपुरा मिर्जा और लेहरा मोहब्बत शामिल हैं।

आम आदमी क्लीनिक के नोडल अधिकारी कम डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. रमन सिंगला ने बताया कि अब तक खेता सिंह बस्ती से 16328, उधमसिंह नगर से 18748, कोटफत्ता से 23011, तलवंडी साबो से 24533, रामा मंडी से 12754, मौड़ खुर्द से 25874, अकालियां कलां से 16011, बीड़ बहमन से 17851 मरीज लाभ ले चुके है, जबकि दूसरे चरण में शुरू किए गए क्लीनिक जनता नगर में 2588, बेअंत नगर में 4076, लाल सिंह बस्ती में 4834, परसराम नगर में 3783, गणेश बस्ती में 2485, मंडी फूल में 3710, मौड़ कलां से 2247, जोधपुर पाखर से 3344, विर्क कलां से 3154, बल्लुआना से 2858, चक अतर सिंह वाला से 2321, पक्का कलां से 3288, मंडी कलां से 3597, कराड़वाला से 3443, दयालपुरा मिर्जा से 3966 और लेहरा मोहब्बत से 2474 लोगों फायदा ले चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here