इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राईट विषय पर विस्तारण व्याख्यान का आयोजन

0
168
बठिंडा, अनिल कुमार

डी.ए.वी. कॉलेज, बठिण्डा के अर्थशास्त्र विभाग ने आईक्यूएसी के संयुक्त सहयोग से डॉ. प्रीति खेत्रपाल (सहायक प्रो.
स्कूल ऑफ हेल्थ साईंसज, पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बठिण्डा) के ’इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राईट: इट्स इम्पोरटैंस एण्ड रोल इन टुडेज इरा’ विषय पर 22 जनवरी 2022 को आनलाईन विस्तारण व्याख्यान का आयोजन करवाया। 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में भाग लिया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंगला ने इस वेबिनार का आरम्भ किया व विशेषज्ञ डॉ. प्रीति खेत्रपाल का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. प्रीति खेत्रपाल ने इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राईटस के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने ट्रेड मार्क, कॉपी राईट्स और पेटेंटस के बारे में ज्ञान दिया। उन्होंने प्लैजरिज़म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी दूसरे की शोध सामग्री का प्रयोग हमें सदैव उस सामग्री को संदर्भ में रख कर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो किताबें हम फोटोकापी करवाते है, ऐसा नही करना चाहिए क्योकि ये किताबें भी कापी राईट होती है और ये कापी राईटस के नियम के विरूद्ध है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के रसगुल्ले, पंजाब की फुलकारी का उदाहरण देते हुए जोग्राफिकल इंडीकेशन स्टेट््स के बारे में सम-हजयाया। प्राचार्य डॉ. राजीव शर्मा ने विशेषज्ञ और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंगला, डॉ. प्रभजोत कौर और प्रो. शमशेर खान का इस ज्ञानवर्द्धक व लाभप्रद व्याख्यान को आयोजित करने के लिए अनुशंसा की। डॉ. प्रभजोत ने इस ज्ञानवर्द्धक व्याख्यान के लिए स्त्रोतविद्, आईक्यूएसी व छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here