बठिंडा, कपिल शर्मा
स्थानीय बीड़ तालाब बस्ती नंबर 2 में एक नवयुवक ई-रिक्शा में चिट्टे का इंजेक्शन लगाकर गंभीर अवस्था में ई-रिक्शा में ही पड़ा है की सूचना सहारा कंट्रोल रूम में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार घटनास्थल बीड़ तलाब बस्ती नंबर 2 पर पहुंचे वहां ई रिक्शा में एक नवयुवक बेसुध गंभीर अवस्था में पड़ा था जिसकी बाजु पर चिट्टे का इंजेक्शन लगा हुआ था वहां पर पास ही सिरिंज पड़ी थी सहारा टीम विक्की कुमार ने नवयुवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा तुरंत नवयुवक का उपचार शुरू किया गया काफी जद्दोजहद के बाद नवयुवक को बचा लिया गया सहारा टीम ने नवयुवक के परिजनों को सूचना दी परिजनों ने आकर बताया यह नवयुवक चिट्टे का आदी है और उन्होंने सहारा टीम का आभार प्रकट किया नवयुवक की शिनाख्त हरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह 21 वासी सरसा फाटक डबवाली रोड बठिंडा हुई ।