भोपाल
मध्य प्रदेश में आज फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि वो राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया है कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा’। बता दें कि कमलनाथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार शाम तक फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। लेकिन सिंधिया समर्थक 22 बागियों के इस्तीफों के कारण सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। यही वजह रही कि कमलनाथ ने शक्ति परीक्षण से पहले ही सीएम हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
















