श्री मुक्तसर साहिब (शक्ति जिंदल) पंजाब में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्री मुक्तसर साहिब में आज कोरोना वायरस के 42और नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है, जिनमें से 1 व्यक्ति मोहम्मद समसा ठीक होकर घर वापिस जा चुका है। जबकि 48 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। आज पॉजीटिव आए मामलों की पुष्टि डा. एच.एन. सिंह सिविल सर्जन ने की है। जिला श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना मरीजों की पाजिटिव रिपोर्ट का आकङा बढ़ने से जिला श्री मुक्तसर साहिब के ङीसी एम के अरविंद कुमार ने नए आदेश जारी करते हुए आगामी दस मई तक सिर्फ इमर्जेंसी मैडिसन मैडिकल सुविधा और राशन होम डिलीवरी देने को कहा गया है। इसके साथ ही उनकी ओर से बताया गया कि विभागों की ओर से कई केसों में सैमपल करके भेजे गए है,जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। जोकि आगामी दो दिन में आ जाएगी जिससे पता चल सकेगा कि कितने केस जिला श्री मुक्तसर साहिब में एकिटव हो चुके है। उन्होने बताया कि जो मुक्तसर के लोग बाहर बैठे है,वह आने लगे है। राजस्थान बॉडर पर जो लोग है वह भी आ रहे है। जोकि आगामी सात दस दिन मुवमैंट जारी रहेगी। जिसका प्रबंध प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। इसके इलावा अपने स्तर पर भी लोग कोशिश कर रहे है आने की जोकि आकर घरों में नही बैठेगे। उन्होने कहा कि बाहर से आने वालों को शहर व ग्रामीण स्मर पर कोरानटाईन करवाई जाएगी। उनहोने कहा कि स्वास्थ विभाग,दुध,सबजी राशन छोड़ बाकी को बंद रखा जाएगा। जोकि आगामी दस मई तक जारी रहेगी। वही सरकारी विभागों में जारी मैंनटेनस के काम को छोड़ बाकी काम बंद रहेगे। पंजाब में ‘कोरोना’ पाज़ेटिव मामलों की संख्या 1097 तक पहुंची
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ों की संख्या 1097 तक पहुंच गई है। इनमें ज़्यादातर मरीज़ श्री नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 208, लुधियाना 122, जालंधर 120, मोहाली में 94 पटियाला में 90, होशियारपुर में 84, तरनतारन 15, पठानकोट में 25, मानसा में 16, कपूरथला 15, फरीदकोट 6, संगरूर में 11, नवांशहर में 85, रूपनगर 15, फ़िरोज़पुर में 27, बठिंडा 35, गुरदासपुर 29, फतेहगढ़ साहिब में 16, बरनाला 4, फाजिल्का 4, मोगा 27, मुक्तसर साहब 48 केस डाले हैं जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।