जम्मू-कश्मीर । अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो एनकाउंटर जारी हैं। बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वह सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें 1 जवान और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।

वहीं दूसरी मुठभेड़ राजौरी में हो रही है। जिसमें दो आतंकी मारे गए। एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को ढेर किया था। वहीं एक जवान और SPO भी शहीद हुए हैं। साथ ही सेना के एक डॉग की भी जान चली गई।

अपने हैंडलर को बचाते शहीद हुआ आर्मी डॉग।

सेना के अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। उसने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को बचाया और खुद शहीद हो गया। यह हादसा तब हुआ जब वो भाग रहे आतंकियों की तलाश करने के लिए जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान वो भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया।

ADG मुकेश सिंह ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद, सुरक्षा बलों ने राजौरी शहर से 75 किलोमीटर के इलाके में चारों ओर पूरी रात घेराबंदी की और सुबह आस-पास के इलाकों में तलाशी बढ़ा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here