गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
शिरोमणी अकाली दल हलका गिद्दड़बाहा के मुख्य सेवादार व अकाली-बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढि़ल्लों की अगुवाई में हलका गिद्दड़बाहा के गांव छतेआना के पूर्व पंचायत मैंबर गुरदीप सिंह चन्नी बराड़ व जगसीर सिंह जग्गा की ओर से कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर शिअद में शामिल हो घर वापसी की गई है। इस दौरान शिअद नेता डिंपी ढि़ल्लों ने उनको पार्टी में शामिल करते हुए पार्टी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही ढि़ल्लों की ओर से उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर शिअद इंचार्ज व महिला विंग की सरप्रस्त बीबी गुरदियाल कौर मल्लन,इंचार्ज अमानत कौर,सीनियर अकाली नेता सन्नी ढि़ल्लों,युथ अकाली दल के राष्ट्रीय जनरल सक्तर अभय सिंह ढि़ल्लों ने भी शिअद में आने वाले नेताओं को सम्मानित किया।
इस दौरान शिअद नेता डिंपी ढि़ल्लों ने अपने सबोंधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच साल लोगो को सिवाए झूठे आश्वासनों के ओर कुछ नहीं दिया है। वही कांग्रेस सरकार ने पंजाब अंदर पिछली अकाली कार्यकाल दौरान गरीबों को दी जाने वाली सहुलतों को भी बंद कर दिया। उन्होने आगे कहा कि लोग आज भी अकाली सरकार को याद करते है,अकाली सरकार ही है,जो गरीब लोगों की मुशकिलों को समझ सकती है। उनकी ओर से लोगों को पंजाब अंदर अकाली-बसपा गठजोड़ सरकार बनाने की अपील भी की। जिसके लिए उनकी ओर से अभी से कमर कसने को कहा गया। इस मौके पर गुरचरण सिंह भलाईआना,भगवंत सिंह बुट्टर,दिलबाग सिंह,मंद्र सिंह,दीप सिंह,अग्रेज सिंह,गुरदीप सिंह,सत्ती सिंह,हरपाल सिंह,अमर सिंह मान,कुलविद्र सिंह,शाहबाज सिंह,गुरमेल सिंह,पूर्व सरपंच सुखमद्र सिंह,मेवा सिंह आदि मौजुद रहे।














