डेमोक्रेटिक मिड डे मील कुक फ्रंट पंजाब कुक वर्करों की मांगों को लेकर सीएमचन्नी और शिक्षा मंत्री के साथ की मीटिंग

0
174

सीएम ने मिड डे मील कुक  का वेतन 2200 से 3000 हजार रुपए महीना करने और 10 की जगह पूरा साल देने का किया वायदा
बठिंडा, अनिल कुमार

डेमोक्रेटिक मिड डे मील कुक फ्रंट पंजाब की सूबा प्रधान हरजिन्दर कौर लोपे के नेतृत्व में फ्रंट का वफद पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और शिक्षा मंत्री पंजाब प्रगट सिंह पंजाब के साथ अपनी, मांगों को ले कर मुख्य मंत्री निवास पर मीटिंग की। मीटिंग दौरान वफद में शामिल हरजिन्दर कौर लोपे, सुखजीत कौर लचकाणी, सिमरजीत कौर अजनौदा ने अपने वेतन में वृद्धि, 10 महीनो की बजाय पूरा साल देने और स्कूलों में से निकाले जा रहे मिड डे मील वर्करों के मामलो बारे और ओर मांगों को ले कर चर्चा की। इस मौके मुख्य मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी और शिक्षा मंत्री पंजाब ने नेताओं से मांग पत्र प्राप्त करते वायदा किया कि मिड डे मील  महिलाओं का वेतन 2200 रुपए से 3000 रुपए महीना देने का सरकार ने फैसला ले लिया है। जिस का नोटिफिकेशन जल्दी किया जायेगा। इस मौके उन्होंने यह भी वायदा किया कि जो 10 महीनो की अब तक दी जाती थी, वह भी पूरा साल 12 महीने देने का फैसला किया है। नेताओं की तरफ से स्कूलों में से निकालने से जा रही मिड डे मील महिला वर्करों का मामला भी जोरदार तरीको के साथ उठाया, जिस पर मुख्य मंत्री पंजाब ने भरोसा दिया कि इस मामलो का भी जल्दी हल निकाला जायेगा। इस मौके वफद में शामिल नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में 50 हजार के करीब मिड डे मील महिला वर्कर हैं, जो कि गरीब परिवारों के साथ सबंधित। जिनमें से ज्यादा संख्या विधवा गरीब औरतें हैं। उन्होंने मांग करते कहा कि कि वर्करों की सेवाओं को कम से कम उजरता अधीन ले कर छुट्टियां तय की जाएं व बीमां सरकार अपने खर्च पर करवाए व जो वर्कर बीए तक की पढ़ाई कर चुकी है उनको मिड डे मील के लिए सहायक मैनेजर के तौर पर तरक्की दी जाए। स्कूल में बच्चों के घटने पर वर्करों को निकालने का पत्र वापिस लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here