विकास के नाम पर मांग रहे हैं वोट, कांग्रेस और आप का कार्य गुमराह करना: भट्टी
संगत मंडी, अनिल कुमार
विधान सभा हलका बठिंडा देहाती से पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी की चुनावी मुहिम को उस समय बड़ा बल मिला, जब गांव दिओल से पूर्व मेंबर नच्छत्तर सिंह व बोहड़ सिंह ने शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने का ऐलान किया, जिनको पूर्व विधायक भट्टी द्वारा सिरोपे पहनाकर पार्टी में स्वागतम कहा और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया गया। इस मौके पारिवारिक एकत्र को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भट्टी ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल विकास के नाम पर वोटों की मांग कर रहा है, जबकि कांग्रेस और आप के पास वोटें मांगने के लिए कोई एजेंडा नहीं और गुमराहकुन बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी का शिकार है, जबकि आप के उम्मीदवार पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप हैं। हैरानगी की बात है कि लोगों के पैसों से चुनाव लड़े जा रही है और लोगों को भी गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने अकाली-बसपा गठबंधन के लिए वोटों की मांग करते हुए कहा कि सरकार बनने पर हर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी, ताकि पारिवारिक सदस्यों की तरह इस इलाके को तरक्की के रास्ते पर चलाया जा सके। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप, पंच, सरपंच, मैंबर व गांव निवासी उपस्थित थे।