कांग्रेस की लोग विरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी-हरसिमरत कौर बादल
भुच्चो/बठिंडा, धीरज गर्ग
हलका भुच्चो में कांग्रेस पार्टी उस समय बड़ा झटका लगा जब हलके से पूर्व विधायक जसमेल सिंह का भतीजा और हरविन्दर सिंह लाडी का चचेरा भाई कांग्रेस का सीनियर नेता सवरनजीत सिंह नंबरदार पुत्र अजैब सिंह नंबरदार कांग्रेस को अलविदा कह शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गया मैंबर पार्लियामेंट बीबी हरसिमरत कौर बादल पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता और जिला प्रधान बलवान सिंह बराड़ के नेतृत्व में शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने वाले सवरनजीत सिंह को बीबी बादल ने पार्टी चिह्न के साथ सम्मानित किया और पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने का भी भरोसा दिया। इस मौके बीबी बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वायदा खिलाफी से हर वर्ग निराश है व लोग विरोधी नीतियों कारण सूबे के लोग कांग्रेस का साथ छोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार समय सूबे के हुए विकास और जरूरतमंद लोगों की बुनियादी जरूरतें पुरी करने के लिए आरंभ की गई लोग भलाई की स्कीमों कारण सूबे का हर वर्ग खुशहाल था लेकिन कांग्रेस की तरफ से लाखों की संख्या में नीले कार्ड काट कर लोगों को बुनियादी सहूलतों से खाली कर दिया। बीबी बादल ने कहा कि सूबे में शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठजोड की सरकार बनने पर जरूरतमंद लोगों के नीले कार्ड फिर बहाल किये जाएंगे। इस के इलावा पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से ऐलाने गए 13 नुकाती प्रोग्राम पहली कैबिनेट में ही लागू किये जाएंगे। पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोट फत्ता और जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़ गोनियाना ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठजोड के हक में चल रही लहर ने विरोधियों में घबराहट पैदा कर दी है और सूबे में शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठजोड की सरकार बनने के बाद सूबो में फिर विकास का रास्ता सपाट होगा। इस मौके जगमीत सिंह सरपंच, जगमीत सिंह सरपंच हरराएपुर, सुखराज सिंह राजी, अमरिन्दर सिंह बोबी और कुलवंत सिंह रायपुर के अलावा जिला प्रैस सचिव रतन शर्मा मलूका उपस्थित थे।