बठिंडा, धीरज गर्ग
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 और कोरोना की तीसरी संभावित आवाजाही को देखते हुए जारी निर्देशों के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. यह जानकारी DC अरविंद पाल सिंह संधू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की अग्रिम तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के लिए कहा | गणतंत्र दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार स्थापित करने के अलावा शहर में आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैरी कीटिंग, मंच की साज-सजावट के निर्देश दिए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन स्थल को सेनेटाइज करने और समारोह में शामिल होने वाले दर्शकों के हाथों को सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने-अपने कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों की दोनों खुराक लगाने को भी कहा ताकि जिले के लोगों को संभावित तीसरे कोरोना आंदोलन के खतरे से बचाया जा सके । बैठक के दौरान नगर निगम कार्यालय को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने, उप निदेशक सैन्य कल्याण को आर्मी बैंड और जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को पीटी शो के लिए बैंड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । उन्होंने पुलिस विभाग को परेड के लिए सेना तैयार करने और प्राचार्य राजिंद्र कॉलेज और कमांडेंट एनसीसी को परेड के लिए लड़के और लड़कियों की प्लाटून तैयार करने और शिक्षा विभाग को स्काउट और गाइड की एक-एक प्लाटून तैयार करने के निर्देश दिए ।सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण एवं महाप्रबंधक पीआरटीसी उन्होंने सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी को समारोह के दौरान जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल व सिलाई मशीन का वितरण सुनिश्चित करने को कहा सुपरवाईजिंग इंजीनियर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड को स्टेडियम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर जिला पुलिस प्रमुख अजय मलूजा, ADC वीरेंद्र पाल सिंह बाजवा, सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह, आरटीए बलविंदर सिंह, मैडम सरोज रानी, जिला शिक्षा अधिकारी मेवा सिंह, सचिव रेड क्रॉस श्दर्शन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे ।