प्रत्येक इंसान के जीवन का ध्यान रखते हुए पूर्ण टीकाकरन करवाना चाहिए-गगनदीप सिंह
गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झण्ड़ा गिद्दड़बाहा दाना मंडी में उपमंडल अधिकारी गगनदीप सिंह की ओर से लहराया गया। इस मौके पर उनकी ओर से इस महान दीवस की इलाकावासियों व देशवासियों को शुभकामनांए दी गई।
इस अवसर पर अपने सबोंधन में एसडीएम गिद्दड़बाहा ने कहा कि 1950 में भारत का संविधान लागु हुआ था। यह वह संविधान है,जो महान देश की नागरिकता का अधिकार देता है। उनकी ओर से अपने भाषण में कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रत्येक वोटर अपने मत का प्रयोग करके संविधान को सबसे बड़ी सलामी दे सकता है। उन्होने आगे कहा कि वोट का अधिकार बहुत खुन-पसीना बहाने के बाद मिला है। जिसके चलते वोट बिना किसी लालच व डर के डालनी चाहिए। एसडीएम गगनदीप सिंह ने बताया कि इस समय पूरा विश्व करोना वाईरस की बीमारी से जुझ रहा है,वही संविधान में खुद जीने का अधिकार भी है। वही उनका फर्ज बनता है कि प्रत्येक इंसान के जीवन का ध्यान रखते हुए पूर्ण टीकाकरन करवाना चाहिए। वही भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर रखना चाहिए। इस दौरान एसडीएम की माता श्रीमति सुखमंद्र कौर,पत्नी डा.कोमल कमलप्रीत कौर,सीनियर डिविजन सिविल जज मैडम अमनदीप कौर,जुनियर डिविजन सिविल जज मनदीप सिंह,डीएसपी नरिद्र सिंह,एसएचओ मनिद्र सिंह,एसडीओ संदीप बबर,जुनियर सहायक दर्शन लाल,तरसेम सिंह आदि मौजुद रहे।