गणेश उत्सव के में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
985

रजनीश करकरा, रामपुरा फूल । नीलकंठ मंदिर में गणपत्ती बप्पा मोरिया मंडल की तरफ से मनाए जाते गणेश उत्सव के पहले दिन का पूजा करने समाज सेवी पप्पू कटोरे वाले के परिवार की तरफ से करवाया गया। उत्सव के पहले दिन जहां दोपहर समय मंदिर की महिला कीर्तन मंडली की तरफ से भगवान श्री गणेश जी का गुणगान किया गया वहीं रात की भजन संध्या में शीतला भजन मंडली की तरफ से भगवान श्री गणेश जी का गुणगान किया गया । इस मौके मंदिर को सुंदर तरीके के साथ सजाया गया। गणेश उत्सव दौरान लड्डूयों और मौधक का प्रसाद बांटा गया। उत्सव मंडल के प्रधान ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन का गुणगान रंगीला एंड पार्टी की तरफ से किया जाएगा । मंदिर के पंडित रास बेहारी लाल और ब्रिजेश कुमार ने बताया कि 2 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक हर रोज़ मंदिर में दोपहर समय महिला कीर्तन मंडल और रात को आठ से १० बजे तक शहर की अलग अलग भजन मंडलियों की तरफ से भगवान श्री गणेश जी का गुणगान किया जाएगा। इस उपरांत 11 सितम्बर को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाऐगी और 12 सितम्बर को हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here