गांव महराज के दो सरकारी स्कूलों को जिंदा रखा गया

0
172

रामपुरा फूल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के तबादले को लेकर ग्रामीणों ने आज समीपवर्ती गांव महराज में धरना दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि महराज गांव पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पैतृक गांव है। इस अवसर पर समाजसेवी मनवीर सिंह मन्ना, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रभातम् महराज, लोक संग्राम मोर्चा पंजाब के प्रचार सचिव लोकराज महराज, पंजाब किसान यूनियन के जिल्हा प्रेस सचिव गुरतेज महराज, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह महराज, कामरेड रणजीत सिंह ने कहा कि शहर के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा अचानक बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि लड़कों के स्कूल के प्रधानाध्यापक हरनेक सिंह का तबादला लहरगागा और बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जसवीर कौर का तबादला संगरूर के मुनक गांव में कर दिया गया है. जांच के दौरान पाया गया कि प्रधानाध्यापक हरनेक सिंह ने अपने तबादले के लिए शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन भेजा था, लेकिन प्रधानाध्यापक जसवीर कौर ने तबादले के लिए कोई आवेदन नहीं भेजा था. उक्त नेताओं ने कहा कि छात्रों की वार्षिक परीक्षा के दिन नजदीक आ रहे हैं और इस समय स्कूल की प्रिंसिपल जसवीर कौर के अचानक बदले जाने से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने सर्वसम्मति से उनके द्वारा प्राचार्य जसवीर कौर के तबादले को रोका। प्रधानाध्यापक का तबादला निरस्त करने के लिए शिक्षा मंत्री को लिखित अनुरोध भेजा गया था। बाद में आज उन्होंने छात्रों के अभिभावकों व ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल गेट के सामने स्कूल पर लकड़ी डालकर धरना दिया. विरोध के चलते आज दोनों स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित रही।

आखिरकार लोगों का गुस्सा देख डीईओ बठिंडा व तहसीलदार रामपुरा सुखबीर सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि बुधवार तक प्रिंसिपल जसवीर कौर का तबादला रद्द कर दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन वादा पूरा नहीं करता है तो बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here