सतनाम मान बने बठिंडा कार डीलर एसोसिएशन के दूसरी बार प्रधान

0
198

धीरज गर्ग,बठिंडा

बठिंडा कार डीलर एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को स्थानीय कार बाजार में संपन्न हआ। एसोसिएशन के प्रधान के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। एसो. के 76 सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग करते हुए सतनाम मान को एसो का प्रधान नियुक्त किया है। सतनाम मान दूसरी बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए है। चुनाव के नतीजे अनुसार सतनाम सिंह 48, प्रदीप सिंह को 19 व गोल्ड़ी बराड़ को महज 7 वोट ही मिले। चुनाव के नतीजे आने के बाद सतनाम सिंह को प्रधान बनने पर उनके समर्थकों ने बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया। नए बने प्रधान सतनाम मान का एसो. की ओर से हार पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधान सतनाम मान ने कहा कि वो कार डीलरों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे और एसो. की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि महीने में दो शनिवार को कार बाजार बंद रखकर पर्यावरण सरंक्षण व समाजसेवा के कामों में योगदान दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here