शर्मा,शिमला
राजधानी शिमला के कई इलाकों में वीरवार को पानी नहीं आया। बिजली कट के चलते गिरी और गुम्मा परियोजना में पंपिग बाधित रहने से शहर में पेयजल का शेड्यूल एक बार फिर बिगड़ गया। इस कारण लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। कुछ क्षेत्रों में बुधवार को भी पानी नहीं आया था।
हालांकि वीरवार को उन क्षेत्रों में सुबह के समय पानी आया, लेकिन शिमला जल निगम द्वारा बिना शेड्यूल के पानी की सप्लाई देने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका और लोग पानी से वंचित रह गए। जिन क्षेत्रों में पानी आया वह भी काफी कम प्रेशर में आया था। शिमला शहर में वीरवार को सभी परियोजनाओं से मात्र 34 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की आपूर्ति हुई, जबकि शहर को इन दिनों 50 एमएलडी पानी की जरूरत है। पानी कम आने के कारण शहर में पानी की राशनिग शिमला जल निगम को करनी पड़ी है।