ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ निकली बाबा नानक की बारात, संगतों ने किया जोरदार स्वागत

0
113

सुलतानपुर लोधी । श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व संबंधी बारात रुपी नगर कीर्तन वीरवार को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से बटाला के लिए बेहद श्रद्धा भाव, धूमधाम व शाही ठाठ बाठ से रवाना हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र-छाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में बाबा नानक की बरात सरबत के भले की अरदास के बाद रवाना हुई।

विभिन्न किम्स की भीनी भीनी खुशबू बिखेर रहे ताजा फूलों की वर्षा के बीच ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ बाबा की बारात रुपी नगर कीर्तन रवाना हुई जिसमें संत महापुरुषों के अलावा एसजीपीसी मैंबर, धार्मिक जत्थेबंदियों के नेता, समाज सेवी व गणमान्यों समेत हजारों संगतें शामिल हुई।

हालाकि नगर कीर्तन निर्धारित समय से कुछ देरी से आरंभ हो सका लेकिन इसके बावजूद संगतों के उत्साह में कोई कमी नही थी। गुरुद्वारा बेर साहिब में नगर कीर्तन की आरंभता की अरदास के बाद फूलों की वर्षा के बीच गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को अत्यंत सुंदर पालकी में संशोभित किया गया। बाबा की शाही सवारी का पूरे रास्ते में विभिन्न गांवों की संगतों द्वारा बेहद जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।

हर गांव व पूरे रास्ते में संगतें दोनों हाथ जोड़े बारात रुपी नगर कीतर्न के इंतजार में पलकें बिछाए घंटों तक खड़ी रही। इस दौरान हर जगह विभिन्न किस्म की मिठाइयों, चाय पकोड़ों, जूस व दालों सब्जियों समेत अनेक किस्म के लंगर लगे हुए थे। कोई मिठाई बाट रहा था तो कोई फ्रूट वितरत कर रहा था, कही चाय पकोड़ों का लंगर तो कही गर्मा गर्म जलेबियां चल रही थी।

वीरवार की सुबह पांच प्यारो की अगवाई में इलाके एवं दूर दराज से श्रदालु गुरु जी की बारात के रूप में निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल हुए। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ताजा फूलों से सजी सुंदर पालकी में संशोभित थे। उससे आगे संगतें सड़क पर पुष्प वर्षा करते हुए चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here