गुजरात गैस प्लांट के वर्करज को दी फस्र्ट एड की ट्रेनिंग

0
252

बठिंडा, अनिल कुमार

गुजरात गैस लिमटिड के बठिंडा स्थित सीएनजी प्लांट के वर्करज को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण देने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी बठिंडा के सहयोग से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया की ओर से वर्करज को फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी गई। गुजरात गैस लिमटिड बठिंडा प्लांट के डिप्टी मैनेजर टैकनीकल पवन सिंह राणा की अगुवाई में आयोजित किये गए इस फस्र्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम में वर्करज को संबोधित करते हुए फस्र्ट एड
ट्रेनर नरेश पठानिया ने कहा कि हादसों के दौरान तुरंत फस्र्ट एड देकर किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है।
पठानिया की ओर से वर्करज को रेडक्रॉस संस्था के इतिहास, फस्र्ट एड के महत्व, घायलों को सही तरीके से संभालने, मिर्गी दौरे, बेहोशी, दिल के दौरों के समय तुरंत दी जाने वाली सीपीआर ओर बहते खून को रोकने संबंधी प्रैकटीकल ढंग तरीकों से प्रशिक्षण दिया गया। डिप्टी मैनेजर टैकनीकल पवन सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि फस्र्ट एड के इस जीवन रक्षक ज्ञान के साथ यह वर्करज अब एक दूसरे की सहायता करने के योग्य हो जाएंगे। सचिव रैडक्रॉस सोसायटी दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि रैडक्रॉस की और से जिले की इंडस्टरी के ईलावा स्कूलों व कालेजों और आम नागरिकों को भी फस्र्ट एड की ट्रेनिंग दी जा रही है तांकि अनमोल जीवन बचाए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here