गोल्ड तस्कर गैंग – दुबई से यात्रियों के जरिए सोने की पेस्ट मंगाते, बदले में देते थे पैसे

0
74

लुधियाना । पुलिस ने इंटरनेशनल गोल्ड तस्करी करने वाले गैंग के 2 मेंबरों को पकड़ा है। गैंग का माइस्टमाइंड दुबई में बैठा है। वह दुबई से भारत आने वाले यात्रियों को सोने का पेस्ट पकड़ाता था। भारत में तस्कर यात्री की पहचान करने के बाद उनसे खेप लेकर बदले में 20 हजार रुपए देते थे।

CIA-2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस गैंग में शामिल आजाद सिंह और आशु कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर ने सूचित किया था कि 2 लोग अमृतसर से सोने की खेप लेकर महानगर आए हैं। वे ग्रीन लैंड स्कूल के पास किसी व्यक्ति के इंतजार में खड़े है। आरोपियों के पास अवैध असला भी है। टीम ने सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमृतसर में एक किराए के कमरे में रखी 230 ग्राम सोने की पेस्ट भी बरामद की। इस मामले में अभी 2 आरोपी पुनीत सिंह उर्फ गुरु उर्फ पंकज (आजाद का जीजा) और परविंदर सिंह निवासी मेहरबान को गिरफ्तार करना बाकी है।

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि दुबई से जो यात्री सोने की पेस्ट तस्करी करके भारत लाते थे उन लोगों को 1 चक्कर का 20 हजार रुपए तस्कर देते थे। ये आरोपी बैग में पेस्ट लेकर आते थे। पेस्ट होने की वजह से मेटल डिटेक्टर में यह पकड़े नहीं जाते थे।

गोल्ड तस्कर अभी तक करीब 50 चक्कर भारत और दुबई के लगा चुके हैं। पुनीत उर्फ गोरु इस गैंग का मास्टरमाइंड है जो दुबई से ऐसे लोगों को गोल्ड तस्करी के लिए चुनता था जो दिखने में सीधे-साधे लगते हो जिन पर कोई शक न कर सके।

पुलिस को आरोपियों से एक लाल रंग की डायरी भी बरामद हुई है। डायरी में सोना तस्करी का पूरा हिसाब लिखा हुआ है। अभी तक 50 से अधिक लोगों की सूची पुलिस के पास पहुंच चुकी है। इन सभी लोगों को जल्द पुलिस ट्रैप लगाकर पकड़ेगी।

इस गैंग की एक और खास बात है कि हर बार नए व्यक्ति को गोल्ड तस्करी के लिए भेजा जाता है। जिन 50 लोगों का रिकॉर्ड पुलिस को मिला है इनमें से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो तस्करी में रिपीट हुआ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here