गौवंश को 33 क्विंटल हरा-चारा डाला

0
117

बठिंडा, गांव हररायपुर की सरकारी गौशाला में गोवंश के लिए हरे-चारे की सेवा को जारी रखते हुए समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गौशाला में गोवंश को 33 क्विंटल हरा-चारा डाला गया। इस सेवा कार्य में संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक बाँसल की अगुवाई में अनीश जैन, सन्नी गर्ग ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here