बठिंडा
बठिंडा प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संत बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वादा किया था कि बरगाड़ी कांड के सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी परंतु सत्ता में आने के बाद उन्होंने आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। संत दादूवाल ने कहा कि बरगाड़ी कांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल हैं परंतु कैप्टन और बादल परिवार में आपसी गठजोड़ होने के कारण बादलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। संत दादूवाल ने कहा कि बरगाड़ी मोर्चे के दौरान शहीद हुए सिखों का शहीदी दिवस 14 अक्टूबर को बरगाड़ी स्टेडियम में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन ही बरगाड़ी मोर्चे के शहीदों को पूर्ण इंसाफ दिलाने के लिए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने समूह सिख संगत से 14 अक्टूबर को बरगाड़ी पहुंचने की अपील की है।