घर घर से आई आवाज, दयाल सोढ़ी मौड़ हलके के सरताज

0
160

मोदी सरकार की योजनाओं को लागू करवाने के लिए भाजपा सरकार जरूरी: दयाल सोढ़ी
शिक्षा, सेहत और रोजगार, हर घर बनेगा खुशहाल

बठिंडा, कपिल शर्मा

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 फतेह करने के लिए भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल सांझे तौर पर मैदान में उतर गई है। आम जनता का भी भाजपा गठबंधन को पूर्ण सहयोग मिल रहा है, वहीं हलका मौड़ मंडी में भाजपा की आंधी चल रही है, जिसमें विरोधी उम्मीदवार खुद को गायब होता महसूस कर रहे हैं। उक्त हलके में धुआंधार प्रचार करते हुए भाजपा गठबंधन उम्मीदवार दयालदास सोढ़ी द्वारा जनता को विश्वास दिलाया गया कि वह जीतने के बाद हलका मौड़ मंडी के विधायक नहीं, बल्कि सेवादार बनेंगे और पंजाब में बनने जा रही भाजपा गठबंधन सरकार में हलका मौड़ मंडी के वोटरों का भी अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना शिक्षा, सेहत तथा रोजगार से हलका मौड़ मंडी को भरपूर करना है और वह अपने इस सपने को मौड़ हलका निवासियों के सहयोग से साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देशभर में जनहित योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है, परंतु पंजाब को कांग्रेस सरकार द्वारा उक्त योजनाओं से वंचित रखा गया था। उन्होंने कहा कि अब नया पंजाब बनने जा रहा है और नया पंजाब बनाने के लिए भाजपा गठबंधन की सरकार पंजाब में बनने जा रही है, जिसके बाद केंद्र सरकार की प्रत्येक जनहित योजनाओं को पंजाब में भी लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा वादे करना ही नहीं, उक्त वादों पर पहरा देना भी जानती है तथा वह भी अपने हलके के वोटरों से एक ठोस वादा करते हैं कि उनकी जीत के बाद इस हलके के प्रत्येक घर में खुशियों के दीपक जलाए जाएंगे। इस दौरान वोटरों द्वारा भी दयाल सोढ़ी को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है, जिस कारण घर घर से दयाल सोढ़ी तथा भाजपा जिंदाबाद की आवाज आ रही है और विरोधी उम्मीदवार अभी से ही खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here